Monday, September 18, 2017

ग्रहों की होरा में कुछ निश्चित कार्य किए जाए तो सफलता निश्चित ही प्राप्त

विभिन्न ग्रहों की होरा में कुछ निश्चित कार्य किए
जाए तो सफलता निश्चित ही प्राप्त
होती हैं |
सूर्य की होरा -
सरकारी नौकरी ज्वाइन करना,चार्ज
लेना और देना,अधिकारी से मिलना,टेंडर भरना व मानिक
रत्न धारण करना|
चंद्र की होरा -यह
होरा सभी कार्यो हेतु शुभ
मानी जाती हैं |
मंगल की होरा -पुलिस व न्यायालयों से सम्बंधित
कार्य व नौकरी ज्वाइन करना, जुआ सट्टा लगाना,क़र्ज़
देना, सभा समितियो में भाग लेना,मूंगा एवं लहसुनिया रत्न धारण
करना|
बुध की होरा -नया व्यापार शुरू करना,लेखन व
प्रकाशन कार्य करना,प्रार्थना पत्र देना,विद्या शुरू करना,कोष
संग्रह करना,पन्ना रत्न धारण करना |
गुरु की होरा -बड़े अधिकारियो से मिलना,शिक्षा विभाग में
जाना व शिक्षक से मिलना,विवाह सम्बन्धी कार्य
करना,पुखराज रत्न धारण करना |
शुक्र की होरा -नए वस्त्र पहनना,आभूषण
खरीदना व धारण करना,फिल्मो से सम्बंधित कार्य
करना ,मॉडलिंग करना,यात्रा करना,हीरा व ओपल रत्न
पहनना|
शनि की होरा -मकान
की नींव खोदना व खुदवाना,कारखाना शुरू
करना,वाहन व भूमि खरीदना,नीलम व
गोमेद रत्न धारण करना|
इस प्रकार विभिन्न ग्रह की होरा में विभिन्न कार्य
सफलता हेतु किए जा सकते हे

No comments:

Post a Comment