Thursday, September 14, 2017

किस_व्यवसाय_से_लाभ_होगा

#किस_व्यवसाय_से_लाभ_होगा ।

लाभेश अर्थात ग्यारहवें भाव का मालिक नवांश मे जिस राशि मे होगा उस राशि के मालिक केlनवांशपति कहेंगे।

यदि लाभेश का नवांशपति लग्नेश से युति-दृस्टि करे तो जातक को अपने प्रयास ,मेहनत व शारिरीक रूप-रंग-व्यवहार से अच्छे धन की प्राप्ति होती है।

यदि द्वितीयेश से युति-दृस्टि करे तो जातक को वाणी, भोजन या   खाने-पीने की वस्तु(दवाई भी ) भूमि ,कृषि-कार्य वाहन से अथवा सोने चांदी- रत्न या धन से धन कमाना जैसे ब्याज ,फाइनेंस इत्यादी के कार्यो से धन लाभ कराता है ।

यदि तृतीयेश से युति-दृस्टी करे तो जातक भाइयो व मित्रो के सहयोग से व पुत्र ,विद्या बुद्धि  व यात्रा तथा प्रकाश ,लेखन , संचार माध्यमो से अच्छा धन कमाता है।

यदि चतुर्थेश से युति-दृस्टि करे तो माता के नाम पर कार्य करने या भूमि मकान ,वाहन से जुडे कार्यो से अथवा अपने किसी बंधु के सहयोग व मामा मौसी , स्पर्धा ,शत्रु से धन लाभ कराता है।

पंचम भाव या भावेश ये युति-दृष्टी साझेदारी ,पत्नी-ससुराल ,बुद्धि -विवेक-योजना , सट्टा -शेयर से धन लाभ देता है ।

छटे भाव या भावेश से युति-दृष्टी बीमा कंपनी , शमशान ,चुनाव गुप्तकार्यो , निम्न व गंदे कार्यो से तथा नौकर ,संघर्ष व मुकदमे से धन लाभ कराता है।

सातवे भाव या भावेश से युति-दृष्टी धार्मिक कार्यो ,न्याय ,कानून ,पूजा-पाठ व पत्नी तथा साझेदारी से धन लाभ कराता है ।

अस्टम भाव या भावेश ये दृष्टी-युति संबंध सत्ता,सरकार व पद प्राप्ति से व वसीयत ,भविष्य निधि कार्यो से धन लाभ कराता है ।

नवम भाव या नवमेश से युति-दृष्टी होने पर पिता या पिता से जुडे कार्यो से धन लाभ या दान -पुण्य तथा धार्मिक संस्था से जुडे कार्यो से धन लाभ व धन की निरंतर वृद्धि कराता है ।

दशम भाव व दशमेश ये युति-दृष्टी जातक को उच्चअधिकारियो के साथ जुडकर काम करने या सरकरी नौकरी व बाहरी व्यक्तियो से स्थानो से संपर्क करने से धन लाभ कराता है।

ग्यारहवें भाव या भावेश ये युति-दृस्टी होने पर यह बडे भाई बहनो व बैंक ,व्यापार ,बिजनेस से धन लाभ कराता है।

बारहवें भाव या भावेश से युति-दृष्टी होने पर अस्पताल, जेल ,विदेश, आश्रम , से व खरीद-बेच , किसी वस्तु के उत्पादन से बैंको व धातुओ से जुडे कार्यो से धन लाभ कराता है।

No comments:

Post a Comment