आइए समझते हैं कि किस ग्रह का किस करियर के साथ ज्यादा गहरा रिश्ता है.
सूर्य- मेडिकल या प्रशासनिक अधिकारी
चंद्रमा- नेवी, नौसेना
मंगलः गणित, इंजीनियरिंग
बुधः इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र या गणित
गुरूः संस्कृत, दर्शन, कानून या कला विषय
शुक्रः कला, चिकित्सा क्षेत्र, विज्ञान
शनिः तकनीकि शिक्षा, दंत चिकित्सा
राहुः विदेशी भाषा, कंप्यूटर आदि.
बृहस्पति विद्या और करियर के कारक ग्रह हैं. जिनका बृहस्पति मजबूत होता है वे तीव्र बुद्धि वाले होते हैं, और कम मेहनत से भी उन्हें अच्छी सफलता मिल जाती है.
यानी बृहस्पति की सहायता तो आपको हर हाल में चाहिए. इसलिए गुरुवार को भूले से भी मांसाहार न करें और कोई न कोई पीला कपड़ा जरूर पहनें. वह रूमाल भी हो सकता है.
अब देखते हैं कि किस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किस ग्रह को प्रसन्न करना चाहिए. विद्यार्थियों के पास न तो अधिक समय है न पैसा. इसलिए हम ऐसे उपाय बता रहे हैं जिसमें समय बहुत कम लगेगा और पैसे की जरूरत ही नहीं.
इंजीनियरिंगः
इंजीनियरिंग में करियर बनाना हो उन्हें बृहस्पति के अलावा शनि की पूजा करनी चाहिए. छात्रों के पास पूजा-अनुष्ठान के लिए ज्यादा समय नहीं होता. इसलिए मैं आज आपको अपने वांछित ग्रहों को प्रसन्न करने के आसान तरीके बताउंगा.
शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को ऊं शं शनैश्चरायै नमः का 108 बार जाप करें. आप आजमा कर देख लें मुश्किल से 15 मिनट लगते हैं.
शनि पीपल में निवास करते हैं. आते-जाते रास्ते में कहीं पीपल का वृक्ष दिखा हो तो शनिवार को उसे जरूर प्रणाम कर लें. इसमें भी कोई अतिरिक्त समय नहीं लगा.
आपके पास काले रंग का कपड़ा तो होगा ही. शनिवार को याद से कोई न कोई काला कपड़ा जरूर पहनें. वह रूमाल भी हो सकता है. इसके लिए भी आपको कोई अतिरिक्त काम नहीं करना पड़ा.
डॉक्टरः
चिकित्सा में करियर बनाने में मंगल का बड़ा प्रभाव है. अगर संभव हो तो मंगलवार का व्रत करें नहीं तो मंगलवार को कम से कम गाय को गुड़ खिलाएं एवं “ऊं अं अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें.
प्रशासनिक क्षेत्रः
प्रशासनिक सेवाओं का कारक सूर्य और बुध होता है. जो आईएएस एवं दूसरे प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाना चाहते हैं उन्हें सूर्य को जल देना चाहिए.
“ऊं घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप एक माला प्रतिदिन करना चाहिए. इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 10 मिनट लगेंगे. बुधवार को गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और गणपत्यअथर्वशीर्ष का पाठ करें. परीक्षा के फार्म बुधवार को भरें.
नेवी/नौसेना
जल का कारक चंद्रमा है. इसलिए अगर आपको नेवी या नौसेना में करियर बनाना हो तो आवेदन पत्र सोमवार को ही भरें. “ऊं. सोम सोमाय नमः” की एक माला रोज जप करें. सोमवार को शिवजी को दूध चढ़ाएं. चाहें तो मोती पहन सकते हैं.
बैंकिग क्षेत्र
बैंकिंग का कारक ग्रह बुध है. बुधवार को गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डू चढ़ाएं. चाहें तो पन्ना धारण कर सकते हैं.
सरकारी नौकरियों के लिए
शनि सरकार की सेवा का कारक है. इसलिए रेलवे, एसएससी एवं अन्य सरकारी नौकरियों में सफलता के लिए शनि की आराधना लाभदायक होती है. शनि आराधना का तरीका ऊपर बताया गया है.
अध्यापन के क्षेत्र में करियर
प्रोफेसर, शिक्षक आदि बनने की कामना रखते हों तो बृहस्पति का अच्छा होना बहुत आवश्यक है. बृहस्पति देवों के गुरू हैं और शिक्षा के कारक ग्रह. गुरुवार को पीला कपड़ा पहनें और “ऊं बृं बृहस्पत्ये नमः” मंत्र की एक माला जाप करें. पीला चंदन का टीका लगाएं सस्ता और सुंदर उपाय है.
कला, म्यूजिक में करियर
कला के क्षेत्र में सफलता के लिए शुक्र की विशेष भूमिका होती है. अगर शुक्र कमजोर है तो शुक्रवार को सफेद कपड़ा पहनें, स्फटिक की माला पहन सकते हैं, बहुत सस्ती होती है. शुक्रवार को “ऊं शं शुक्राय नमः” मंत्र की एक माला जपें.
साहित्य, दर्शन, पत्रकारिताः
इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को राहु प्रभावित करता है. इसलिए राहु के अनुकूल होने से सफलता की संभावना बढ़ जाती है. राहु के लिए “ऊं रां राहवे नमः” मंत्र की एक माला प्रतिदिन करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment