Friday, September 15, 2017

ग्रहों_के_कारकत्व

#ग्रहों_के_कारकत्व
============
1. प्रथम भाव (तनु) – इस भाव का कारक #सूर्य है। इसमे मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशियों मे से कोई राशि हो, तो उसे बलवान माना जाता है।

2. दूसरा भाव (धन) – इस भाव का कारक #गुरू है।
3. तीसरा भाव (सहज) – इस भाव का कारक #मंगल है।
4. चतुर्थ भाव (सुख) – इस भाव का कारक #चंद्र और #बुध है।
5. पंचम भाव (पुत्र) – इस भाव कारक #गुरू है।
6. पष्ठ भाव (रिपु) – इस भाव का कारक #मंगल और #शनि है।
7. सप्तम भाव (जाया) – इस भाव का कारक #शुक्र है।
8. अष्टम भाव (आयु) – इस भाव का कारक #शनि है।
9. नवम भाव (धर्म) – इस भाव का कारक #गुरू और #रवि है।
10. दशम भाव (कर्म) – इस भाव का कारक #रवि_बुध_गुरु और शनि है।
11. एकादश भाव (लाभ) – इस भाव का कारक गुरू है।
12. द्वादश भाव (व्यय) – इस भाव का कारक शनि, शुक्र है।

No comments:

Post a Comment